अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कब्जे से कुल 7.500 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त, निजात अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ अभियान चलाया गया । इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि निलेश सोनकर उर्फ छोटू नामक व्यक्ति देवरी खुर्द दुर्गा मंदिर के पास अपने घर में अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है   कि सूचना पर सूचनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम निलेश सोनकर उर्फ छोटू पिता लक्ष्मी नारायण सोनकर उम्र 20 साल पता देवरी खुर्द दुर्गा मंदिर के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर  छत्तीसगढ़  बताया जिसके कब्जे से अवैध महुआ शराब कुल 7.500 लीटर  जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक किशन लाल नवरंग  आरक्षक अशोक चंद्राकर, लक्ष्मी कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!