छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई! 430 नशीली इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई! 430 नशीली इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

March 10, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

सूरजपुर, 10 मार्च 2025/ डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है और लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी तारतम्य में दिनांक 10.03.2025 को थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दवना में एक व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

थाना झिलमिली पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम दवना पहुंची जहां घेराबंदी कर सुशील दास पिता आनंद दास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दवना, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली इंजेक्शन एविल 220 नग व रेक्सोजेसिक 210 नग कुल 430 नग नशीली इंजेक्शन पाया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख 15 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन व उनकी टीम सक्रिय रही।