बकरा चोरी के मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
February 17, 2024पुलिस चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गई कार्यवाही
आरोपीगण घूम घूम कर चोरी की वारदात करते हैं, और आरोपी आमिर हुसैन आदतन अपराधी किस्म का हैं, पूर्व में गोंदिया महाराष्ट्र में चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका हैं
समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुरेश गुप्ता साकिन रघुनाथपुर द्वारा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/02/24 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के 01 रास बकरे को चोरी कर लिया गया हैं, मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) अमीर हुसैन उम्र 30 वर्ष साकिन खुर्शीपारा उड़ियापारा थाना खुर्शीपारा जिला दुर्ग (02) राजा उम्र 24 वर्ष साकिन आजाद चौक थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग का होना बताये आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर वरना कार में ब्रेड टोस्ट रखकर 01 रास बकरा चोरी करना स्वीकार किये, चोरी किये गए बकरे को अपने मटन दुकान मे ले जाकर काट कर 27000/- रुपये मे बेच दिए, आरोपियों के कब्जे से 1100 /- रुपये नगद जप्त किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन वरना कार जप्त किया गया हैं,आरोपीगण घूम घूम कर चोरी की वारदात करते हैं, और आरोपी आमिर हुसैन आदतन अपराधी किस्म का हैं, पूर्व में गोंदिया महाराष्ट्र मे चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक संत कुमार चौहान, गणेश कदम्ब, आरक्षक रविन्द्र निकुंज जितेश साहू शामिल रहे।