अवैध महुआ शराब के मामले में सरगुजा पुलिस की कार्यवाही, प्रकरण में आरोपी के साथ 10 लीटर अवैध शराब जप्त
February 17, 2024थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1000/-किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : पुलिस द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय करने के मामले में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी तारतम्य में दिनांक 15/02/24 को थाना उदयपुर पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी दुहन राम अपने मकान के पीछे हाथ भट्टी का बना हुआ अवैध महुआ शराब रखकर विक्रय करने हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहा हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दुहन राम के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1000/- रुपये बरामद किया गया हैं ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ किये जाने ओर अपना नाम दुहन राम उम्र 35 वर्ष साकिन लक्ष्मणगढ़ थाना उदयपुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 26/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना उदयपुर से उप निरीक्षक राकेश सिंह,सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजनाथ तिर्की शामिल रहे।