जिला मुख्यालय जशपुर में विकसित भारत संकल्प शिविर के द्वितीय चरण के कार्यक्रम का हुआ आयोजन, योजनाओं की दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर द्वारा रणजीता स्टेडियम के पीछे एवं बी.टी.आई. मैदान जशपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के आम नागरिकों को शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के स्वागत पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को जनप्रतिनिधियों द्वारा शपथ लिया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में समस्त नागरिकों को कैलेण्डर वितरण के साथ शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, डे-एनयूएलएम योजना एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।आम जन को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु संबंधित योजनाओं का आवेदन प्रपत्र भरवाए गए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षदगण सतीश वर्मा, हिमांशु वर्मा, श्रीमती अंजेला खेस्स, श्रीमती शैलेन्द्री यादव एवं संतन भगत उपस्थित रहे। इस शिविर में उपस्थित महिला एवं पुरुषों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। नगरपालिका उप अभियंता नवीन तिवारी, श्रीमती अशिमा विशवास, डे-एनयूएलएम सिटी मिशन प्रबंधक संत कुमार महतो एवं टी.आर. यादव के साथ नगरपालिका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में लगभग 1400 लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!