पुलिस द्वारा नशे के अवैध व्यापारियों के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही : दो अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर किया भारी मात्रा में देशी शराब जप्त, दिल्ली से आये गांजा बेचने वाले व्यापारी को गांजे के साथ किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध नशे की बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग मुखबिर तैनात किया गया था। जो दिनाॅंक 17/02/2024 को सूचना मिला कि रानीगाॅंव चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा अपने फल ठेले में शराब रखकर बेच रहा है कि सूचना पर थाना रतनपुर से टीम भेजकर तस्दीक कार्यवाही किया जहाॅं मदनपुर निवासी प्रदीप कुमार वैष्णव के फल ठेले में 31 पाव देशी प्लेन शराब रखे मिला। तथा दौरान नगर पेट्रोलिंग भेंड़ीमुड़ा रतनपुर  निवासी तुलेश कश्यप के कब्जे से खण्डोबा मंदिर के पास से 61 पाव देशी प्लेन शराब बरामद हुआ, उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। व दिनांक 17/02/2024 को ही एक व्यक्ति के पास मादक पदार्थ गाँजा  रखे होने  की सूचना पर बायपास रोड नवापारा रतनपुर में रेड कार्यवाही किया गया जो मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार  संदेही व्यक्ति से 05 कि.ग्रा. गाॅजा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही की गई। तथा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्र. आर. विकास सेंगर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव आर. नंदकुमार यादव, आशीष राठौर, कीर्ति पैकरा, संजय यादव की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी – 1. प्रदीप कुमार वैष्णव पिता स्व. भागबली वैष्णव उम्र 45 वर्ष निवासी मदनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.। 2. तुलेश कश्यप पिता स्व. नरेश कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी भेंड़ीमुड़ा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.। 3. ईमोन अली पिता मोहम्मद अली उम्र 29 वर्ष निवासी चुगी नं. 03 लालकुँआ थाना प्रहलादपुर जिला दक्षिण दिल्ली (दिल्ली) के विरुद्ध थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. में अप.क्र. – 139,140/2024 धारा – 34(2) आबकारी एक्ट व अप.क्र. – 141/2024 धारा – 20(बी) नारकोटिक एक्ट दर्ज

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!