थाना जांजगीर पुलिस द्वारा गुम नबालिक बालिका को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर सौपा गया उसके परिजनों को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर चांपा : मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है की एक नाबालिक बालिका घर से बिना बतायें कहीं चली गई थी जिसको उसके परिजनों के द्वारा आस-पास एवं रिस्तेनाते में पता किया पता नही चला, जिसकी गुमने की सूचना परिजनों के द्वारा थाना जांजगीर पुलिस को दिनांक 18.02.2024 को दियें जाने पर गुम इंसान कायम कर पतासाजी में लिया गया था।

नबालिक बालिका की गुमने की सूचना को जाजंगीर पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा एवं अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के उचित मार्ग दर्शन में तत्काल थाना स्तर पर टीम तैयार कर गुम नबालिक बालिका की पतासाजी हेतु रवाना किया गया था । गुम बालिका को नैला रेलवे स्टेशन से आज दिनांक को सकुशल बरामद किया गया है, जिसे उसके परिजन को सुपूर्द किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक भवानी सिंह चौहान, महिला प्रआर राजकुमारी मार्को एवं आर. राकेश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!