अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए एक आरोपी को एक मारुति 800 कार एवं 12 किलोग्राम गांजा सहित पकड़ने में कोरबा पुलिस को मिली है सफलता
March 28, 202312 किलोग्राम गांजा, 01 मारुति 800 कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, उड़ीसा से लेकर आ रहा था गांजा
थाना कटघोरा चौकी जटगा कोरबा द्वारा धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण (भा.पु.से.) द्वारा अवैध धंधों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) के नेतृत्व में तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर लगाए गए हैं।
चौकी प्रभारी जटगा सहायक उपनिरीक्षक भीमसेन यादव को सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग उड़ीसा राज्य की ओर से गांजे की बड़ी खेप लेकर जिले के आउटर एरिया से होकर पड़ोसी जिले एवं अन्य राज्यों की ओर तस्करी कर रहे हैं, सूचना पर कार्यवाही हेतु चौकी जटगा की पुलिस टीम को तैनात किया गया था। जिनके द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से काफी लंबे समय से तस्करों पर नजर रखी जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिला उड़ीसा से बिलासपुर पासिंग के 1 वाहन में गांजा लेकर चौकी जटगा की ओर आ रहे हैं, सूचना पर तुमान की ओर से ग्राम कटोरी नगोई के रास्ते के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ा गया, आरोपी से बरामद वाहन मारुति 800 क्रमांक CG 10 BA 5823 को चेक करने पर कुल 12 पैकेट में भरा हुआ 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, मामले में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उड़ीसा राज्य से गांजा लेकर आ रहे थे, जिसे उसको कटघोरा क्षेत्र के आस-पास के गांव जटगा तुमान लेकर जाना था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –
1 . जगतराम नायक उर्फ मुन्ना नायक पिता रामजी नायक उम्र 47 वर्ष सा. कोसकट्टी मोहल्ला कटोरी नगोई चौकी जटगा थाना कटघोरा जिला कोरबा.