अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली ट्रांसपोटर्स की मीटिंग, यातायात व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश
February 20, 2024समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : दिनांक 19.02.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा पुपलेश कुमार के द्वारा रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर में शहर के ट्रांस्पोटरों का मीटिंग लिया गया।
रिंग रोड अम्बिकापुर में बंगाली चौक से खरसिया चौक- बिलासपुर चौक/ गांधी चौक तक भारी वाहनो को रोड किनारे पार्किग व वाहन मरम्मत कार्य किया जाता है जिसपर चर्चा करते हुए भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया।
अम्बिकापुर स्थित शासकीय/अशासकीय स्कूल कॉलेजों के कैम्पस में विद्धार्थियों एवं शिक्षकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्किंग करने का सुधाव दिया गया।
लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कैम्प लगाने पर चर्चा करते हुए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया।
शहर के भीतरी भागों में भारी वाहनों के प्रवेष ना करने हेतु गांधी चौक, बंगाली चौक, बिलासपुर चौक, भारत माता चौक, आकाषवाणी चौक, प्रतापपुर चौक, सदभावना चौक, चांदनी चौक आधि स्थलों में नो एन्ट्री का बोर्ड नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के द्वारा लगाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया।
ओवर लोड वाहनों पर उचित कार्यवाही करने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया।
शहर के अंदर फुटपाथ में लगाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नगर निगम व यातायात पुलिस को संयुक्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।