बिलासपुर मण्डल ने केवल 327 दिनों में 150 मिलियन टन किया माल ढुलाई, मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने रेल कर्मयोगियों को किया समर्पित

बिलासपुर मण्डल ने केवल 327 दिनों में 150 मिलियन टन किया माल ढुलाई, मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने रेल कर्मयोगियों को किया समर्पित

February 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : बिलासपुर मण्डल अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित, सतत् एवं अनुशासित प्रयास से विपरीत परिस्थितियों में भी का डटकर काम करते हुए सर्वाधिक लदान करने वाले मंडलों में से एक होने  की ओर अग्रसर है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 21 फरवरी 2024 को बिलासपुर मण्डल द्वारा 150 मिलियन टन माल ढुलाई के मील के पत्थर को हासिल किया है |

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 150 मिलियन टन माल ढुलाई करने का यह कीर्तिमान बिलासपुर मंडल द्वारा सिर्फ 327 दिनों में पूरा किया गया ।  इस अवधि में लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान रासायनिक खाद, खनिज, तेल आदि है

यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के निर्देशन एवं अन्य शाखाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन से संभव हुआ |

इस उपलब्धि के अवसर पर नियंत्रण कक्ष में मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय की उपस्थिति में कर्मचारियों द्वारा केक काटकर प्रसन्नता व्यक्त की गई । मण्डल रेल प्रबन्धक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा अपने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दी गई एवं बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस लक्ष्य के असली कर्मयोगी रेल कर्मचारी हैं जो दूरस्थ कोयला के खदान क्षेत्रों में पदस्थापित हैं और लदान लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात काम करते हैं | ऐसे कर्मचारियों को उन्होने याद किया जो अपने पारिवारिक जीवन को छोडकर कर्म के मार्ग पर चल रहे हैं | उनके शब्दों में सही मायने में वे ही रेल के कर्मयोगी एवं साधक हैं | बिलासपुर मंडल पावर हाउस को कोल प्रदान करने वाला सबसे बड़ा मंडल है और यहाँ के कर्मयोगियों की वजह से ही जग सारा रोशन है | सभी कर्मचारियों ने गर्व से इस अवसर पर उल्लास प्रकट किया |