राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत जशपुर जिले में कुल 7 लाख 22 हजार से अधिक लोगों का किया गया परीक्षण

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत जशपुर जिले में कुल 7 लाख 22 हजार से अधिक लोगों का किया गया परीक्षण

February 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत जिले में के 0 से 40 आयु वर्ग की कुल 722599 लोगों का परीक्षण किया गया है। जिसमें 4235 सिकल सेल वाहक  एवं 372 रोगी मिले हैं। जिनका उपचार प्रक्रिया प्रारंभ किया जा रहा है। सिकलसेल से पीड़ित लोगों को समग्र उपचार सुविधा उपलब्ध किये जाने हेतु  जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकलसेल यूनिट एवं रक्त अंतरण की सुविधा प्रारंभ की गयी है। सिकलसेल रोगियों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र, प्राथमिकता राशन कार्ड जैसे अन्य प्रावधानित योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।