जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना : कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 10 मार्च को, शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में होगी परीक्षा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 10 मार्च को दोपहर 12.00 से 02.00 बजे तक शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित है। जिन परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त जशपुर में जमा किया गया है उनका प्रवेश पत्र सहायक आयुक्त कार्यालय से तथा जिन्होंने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किये है, वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 28 फरवरी से प्राप्त कर सकते है अथवा निर्धारित परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र शा.महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर से परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घण्टे पूर्व उपस्थित होकर केन्द्राध्यक्ष से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि को फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अ.ज.जा. एवं अ.जा. वर्ग के पात्र वे विद्यार्थी होगें। जिनके पालकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो, जशपुर जिले के मूल निवासी हो तथा ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो। गलत जानकारी देकर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी चयन पश्चात भी अपात्र होंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!