सीएम के निर्देशों पर तत्काल हुआ अमल, बालक छात्रावास बगिया में किचन शेड निर्माण कार्य प्रारंभ
February 23, 2024त्वरित किचन शेड निर्माण हेतु 8 लाख 90 हजार की दी गई है स्वीकृत
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के घोषणाओं और निर्देशों का जिले में तत्काल अमल किया जा रहा है।
विदित हो कि विगत् दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने जन्म दिन पर जिले के बालक आश्रम बगिया में न्योता भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बालक आश्रम बगिया में किचन शेड निर्माण करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किए थे। जिसके परिपालन में जिला पंचायत जशपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल कांसाबेल विकासखण्ड के बालक छात्रावास बगिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना में से अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा दी गई तकनीकी स्वीकृति एवं जनपद पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार 8 लाख 90 रूपए के लागत् से किशन शेड निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई है। स्वीकृति अनुसार बालक छात्रावास बगिया में किशन शेड निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।