जिला बिलासपुर के सगस्त ग्रामीण थाना/चौकी द्वारा विशेष अभियान चलाकर की गयी क्षेत्र के गुण्डा व निगरानी बदमाशों की चेकिंग, गुण्डा व निगरानी बदमाशों को अवैध कार्यों में संलिप्त न होने दी गयी कड़ी हिदायत.

जिला बिलासपुर के सगस्त ग्रामीण थाना/चौकी द्वारा विशेष अभियान चलाकर की गयी क्षेत्र के गुण्डा व निगरानी बदमाशों की चेकिंग, गुण्डा व निगरानी बदमाशों को अवैध कार्यों में संलिप्त न होने दी गयी कड़ी हिदायत.

February 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : दिनांक 24 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा के मार्गदर्शन में जिला बिलासपुर के ग्रामीण थाना/चौकी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर गुण्डा/निगरानी बदमाशों को थाना तलब किया गया। गुण्डा/निगरानी बदमाशों की हिस्ट्रीशीट को अपडेट किया गया। व गुण्डा निगरानी बदमाशों को किसी भी प्रकार के अवैध कार्य में संलिप्त नहीं रहने, अच्छे से जीवन यापन करने किसी प्रकार का अपराधिक कार्य में सलग्न नहीं होने के सबंध में समझाईश देकर रवाना किया गया।

दिनांक 24 फरवरी 2024 को थाना तलब कर जाँच किये गये गुण्डा/निगरानी बदमाशों की जानकारी थाना/चौकी वार निम्नानुसार है-

थाना हिर्री-निगरानी 01 गुण्डा 06, थाना बिल्हा-निगरानी 02 गुण्डा 04, थाना रतनपुर-निगरानी 02 गुण्डा 08, थाना कोटा-निगरानी 0 गुण्डा 07, थाना पचपेड़ी-निगरानी 02 गुण्डा 08, थाना सीपत-निगरानी 04 गुण्डा 07, थाना मस्तुरी-निगरानी 02 गुण्डा 03, थाना तखतपुर-निगरानी 01 गुण्डा 04, चौकी बेलगहना-निगरानी 01 गुण्डा 07, चौकी जूनापारा-0,

कुल निगरानी – 15 गुण्डा – 54.