‘‘अच्छी खबर जशपुर” सफलता की कहानी : नन्ही बालिका अनुपा हुई सुपोषित, 5.1 किलोग्राम से बढ़कर वनज हुआ 8.3 किलोग्राम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कर रही मेहनत, घर घर जाकार दे रही पौष्टिक भोजन की जानकारी

November 15, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. महिला बाल विकास विभाग द्वारा जशपुर जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा गृह भेंट करके माताओं एवं पालकों को पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि बच्चों को पौष्टिक आहार देकर कुपोषित से सुपोषित किया जा सके।

दुलदुला विकासखण्ड के मकरीबंधा ग्राम पंचायत सेक्टर 1 करडेगा परियोजना कार्यकर्ता हीरा कुमारी ताजन, पर्यवेक्षक रथ बाई टंण्डन के द्वारा गृह भेंट निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीमती बिरसमनी बाई के घर जा करके गृह भेंट किया गया और उनके तीन बच्चे लालमनी, दिलीप एवं अनुपा हैं। इनके छोटी बच्ची अनुपा का जन्म 30 अगस्त 2020 को 2.600 ग्राम स्वस्थ्य जन्म हुआ किन्तु अप्रैल 2021 में अचानक पतला दस्त और तेज बुखार के कारण वजन 5.100 केजी होने से गंभीर कुपोषित हो गई थी।

कार्यकर्ता हीरा कुमारी ताजन द्वारा अनुपा का नियमित एवं समुचित देखभाल किया गया और उनके द्वारा खाने में पौष्टिक आहार हलवा, लड्डू, ताई में कोंहड़ा पत्ते के साथ रोटी, साथ ही घर का बना ताजा गर्म भोजन में स्थानीय दाल उड़द, कुरथी, हरी सब्जी, गांव में मिलने वाली सिलयारी, घुमा, सुनसुनिया, हिरमिचा, पालक, बेंगा साग एवं मौसमी फल अमरूद, पपीता, शरीफा देने के लिए कहा गया और कार्यकर्ता द्वारा अपने घर का बना ताजा गर्म भोजन आंगनबाड़ी जाते समय एवं आंगनबाड़ी से घर आते समय आंगनबाड़ी का ताजा गर्म भोजन अनुपा को खिलाया गया। इस प्रकार समुचित देखभाल से अब अनुपा का वजन नवम्बर माह में 8.300 ग्राम बढ़ गया और सामान्य ग्रेड में हो गई है।