नशीले पदार्थों के अवैध व्यवसाय में शामिल आरोपियों पर अभियान “नवाबिहान” चलाकर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही कड़ी कार्यवाही : थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं टेबलेट बिक्री के मामले में आरोपिया को किया गया गिरफ्तार.
February 25, 2024आरोपिया के कब्जे से कुल 310 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं 318 नग प्रतिबंधित टेबलेट कुल कीमत लगभग 83000/- रुपये किया गया बरामद.
आरोपिया के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 97/24 धारा 21(सी), 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” चलाकर प्रतिबंधित नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त एवं तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रखकर सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी क्रम में दिनांक 23 फरवरी 24 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई थी कि जनपदपारा रोड स्थित दर्श मेडिकल दुकान के संचालक द्वारा अपने मेडिकल दुकान एवं घर में प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं टेबलेट रखकर नवयुवकों को अधिक कीमत पर बिक्री किया जा रहा हैं। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दर्श मेडिकल दुकान की घेराबंदी कर संचालक को पकड़कर पूछताछ किया गया, महिला संदेही द्वारा अपना नाम (01) ज्योति जायसवाल पति देवेश जायसवाल उम्र 28 वर्ष साकिन जनपदपारा अम्बिकापुर का होना बताई, महिला संदेही के दुकान एवं जनपदपारा स्थित घर की तलाशी लेने पर कुल 310 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन एवं 318 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट कुल कीमत लगभग 83,000/- रुपये मौक़े से बरामद किया गया हैं।
आरोपिया से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं टेबलेट को मेडिकल दुकान के आड़ में दुकान एवं घर से बिक्री करना स्वीकार किया गया। आरोपिया के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 97/24 धारा 21(सी), 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में औषधि निरीक्षक अनिल कुमार पैंकरा, आलोक कुमार मौर्य, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक अंजू एक्का, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक विमल कुमार, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक रूपचंद एक्का, सैनिक श्याम साहू शामिल रहे।