जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ वेट बकाया कर, ब्याज और शास्ति निपटान हेतु होगा कैम्प का आयोजन

जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ वेट बकाया कर, ब्याज और शास्ति निपटान हेतु होगा कैम्प का आयोजन

February 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज और शास्ति निपटान अधिनियम ओटीएस के अंतर्गत बकायादारों की सुविधा के लिये

कार्यालय वाणिज्यिक कर अधिकारी, रायगढ़ वृत्त – दो के कार्यक्षेत्र अंतर्गत जशपुर के  जैन भवन में 27 फरवरी एवं पत्थलगांव के अग्रसेन भवन में 5 मार्च प्रात 11.00 बजे से शाम 6 बजे तक छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज और शास्ति निपटान हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ मूल्य सवर्धित कर अधिनियम 2005 अंतर्गत पंजीकृत व्यवसायी, जिनका अवधि 30 जून 2017 तक का छत्तीसगढ़ राजस्व बकाया शेष है, ऐसे व्यवसायी निर्धारित कैम्प स्थल में ओटीएस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ओटीएस आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए, योजना का लाभ प्राप्त कर राजस्व बकाया को समाप्त कर सकते हैं ।

रायगढ़ वृत- दो के राज्य कर सहायक आयुक्त ने अध्यक्ष जशपुर टैक्स बार एसोसियेशन और कर सलाहकार से छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज और शास्ति निपटान हेतु कैम्प का आयोजन में अपने सभी सम्माननीय सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की है।