जुआ खेलाने वाले व्यक्ति को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही !
February 25, 2024समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के कड़े निर्देश के बाद से ही जिले की पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने में लगी हुई है। दिनांक 24 फरवरी 2024 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम मंहगई के साप्ताहिक बाजार में एक व्यक्ति खड़खड़िया नामक जुआ 6 प्रकार के चिन्ह का उपयोग करके लोगों को इकट्ठा कर रूपये पैसे का दांव लगवाकर हार-जीत नामक खुआ खेलवा रहा है।
सूचना पाकर थाना रामानुजनगर पुलिस फौरन मंहगई बाजार पहुंचकर रेड कार्यवाही की, जिसमें खड़खड़िया नामक जुआ खेलाते हुए एक व्यक्ति मिला तथा हारजीत का जुआ खेलने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गए। जुआ खेलाने वाला व्यक्ति रमेश कुमार साहू उर्फ गुड्डा पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 46 वर्ष निवासी मानपुर, थाना सूरजपुर को पकड़कर उसके कब्जे से एक बैनर में छपे हुए 6 प्रकार के चिन्ह, 6 नग गोटी, बाल्टी, 1510/- रूपये नगद जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक अमलेश्वर सिंह व आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।