मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह में सरगुजा पुलिस के 500 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था मे रहेंगे तैनात, सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाते हुए कुल 10 से भी अधिक पॉइंट पर की जा रही सघन चेकिंग

मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह में सरगुजा पुलिस के 500 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था मे रहेंगे तैनात, सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाते हुए कुल 10 से भी अधिक पॉइंट पर की जा रही सघन चेकिंग

February 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : दिनांक 23/02/24 से दिनांक 25/02/24 तक आयोजित मैनपाट महोत्सव का आज दिनांक को समापन समारोह आयोजित किया जा रहा हैं, आयोजन को सफल बनाने जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सतत प्रयास किया गया हैं, समापन समारोह में आमनागरिकों की बहुतायत संख्या पहुंचने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में सरगुजा पुलिस एवं अन्य जिलों से प्राप्त सुरक्षा बल के कुल 02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 17 उप पुलिस अधीक्षक,01 रक्षित निरीक्षक,08 निरीक्षक, 12 उप निरीक्षक 33 सहायक उप निरीक्षक, 76 प्रधान आरक्षक, 46 महिला आरक्षक, 281 आरक्षक, 41 नगर सैनिक कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी आयोजन स्थल एवं मैनपाट के विभिन्न स्थलों पर तगडी सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात किये गए हैं।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही हैं, साथ ही ब्रेथ एनालाइज़र से वाहन चालकों की जांच की जा रही हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा आयोजन के सुरक्षित समापन हेतु सभी पॉइंट एवं आयोजन स्थल पर तैनात पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की विशेष हिदायत दी गई, सरगुजा पुलिस मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।