लंबे समय से फरार तीन स्थायी वारंटियों को जूटमिल पुलिस ने किया गिरफ्तार…..पेश किया गया न्यायालय में !

लंबे समय से फरार तीन स्थायी वारंटियों को जूटमिल पुलिस ने किया गिरफ्तार…..पेश किया गया न्यायालय में !

February 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए संदिग्ध एवं पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल रहे आरोपियों की सघन जांच, फरार आरोपियों/ वारंटियों की पतासाजी के क्रम में आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा लंबे समय से फरार तीन वारंटियों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढउमरिया में दबिश देकर थाना लाया गया।

पकड़े गये वारंटी – श्यामसुंदर उर्फ भोकोदोलो पिता शोभनाथ खड़िया उम्र 45 साल, कैलाश यादव पिता गुलाब यादव उम्र 23 साल, सुशील खड़िया पिता तेजराम खड़िया उम्र 22 साल तीनों निवासी ग्राम आमामुडा गढउमरिया थाना जूटमिल जिला रायगढ़ के रहने वाले हैं। वर्ष 2020 के मारपीट के मामले में तीनों आरोपी रहे हैं, न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर जिन पर माननीय न्यायालय द्वारा तीनों का स्थायी वारंट जारी किया गया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए लगाये मुखबीरों से लगातार संपर्क कर जानकारी ली जा रही है, जिन पर इन फरार वारंटियों के गांव में देखे जाने की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर वारंट के परिपालन में न्यायालय में पेश किया गया है।