छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया भारतीय प्रशसनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश…..देखें किसे भेजा गया कहां ?

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक ई 1-03/2024 / एक-2 दिनांक: 26/02/2024 के अनुसार राज्य शासन एतद्वारा कुमार लाल चौहान, भा.प्र.से. (2009), कलेक्टर, जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ करता है।

2/ धर्मेश कुमार साहू, भा.प्र.से. (2010), प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर पदस्थ करता है।

3/ चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करता है।

4/ श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, भा.प्र.से. (2016), कलेक्टर, जिला-गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, पंचायत के पद पर पदस्थ करता है।

श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, भा.प्र.से. द्वारा संचालक, पंचायत का कार्यभार ग्रहण करने पर, श्रीमती रोक्तिमा यादव, भा.प्र.से. (2016) संचालक, समाज कल्याण तथा अति. प्रभार संचालक, पंचायत केवल संचालक, पंचायत के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

5/ श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, भा.प्र.से. (2016), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ करता है।

6/ श्री प्रतीक जैन, भा.प्र.से. (2020), अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार, डॉ. कमब्रप्रीत सिंह सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!