सरगुजा पुलिस द्वारा मैनपाट महोत्सव के दौरान सघन चेकिंग एवं तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था से सड़क हादसों में लाई गई कमी

सरगुजा पुलिस द्वारा मैनपाट महोत्सव के दौरान सघन चेकिंग एवं तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था से सड़क हादसों में लाई गई कमी

February 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : मैनपाट महोत्सव के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान देकर सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, नाबालिग वाहन चालकों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, कार्यवाही से मैनपाट महोत्सव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना या सड़क दुर्घटना के गंभीर मामले सामने नही आए, अन्य राहगीरो को भी यातायात सम्बन्धी समस्याओं का सामना नही करना पड़ा एवं मैनपाट महोत्सव का सुरक्षित रूप से समापन समारोह संपन्न हुआ।

सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर अंतिम दिन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के कुल 51 प्रकरण दर्ज कर 17700/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं।