जूटमिल पुलिस ने हाइवे किनारे स्टाईगर से जुआ खिलाते चार जुआरियों को पकड़ा, जुआरियों पर की गई जुआ एक्ट की कार्रवाई….!

जूटमिल पुलिस ने हाइवे किनारे स्टाईगर से जुआ खिलाते चार जुआरियों को पकड़ा, जुआरियों पर की गई जुआ एक्ट की कार्रवाई….!

February 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25 फरवरी 2024 को जुआ पर कार्रवाई को लेकर मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल के स्टाफ द्वारा ग्राम जामटिकरा में रोड़ किनारे स्टाईगर से जुआ खिलाते 04 जुआरियों को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वासु रेस्टोरेंट के सामने नेशनल हाईवे रोड किनारे सार्वजनिक स्थान जामटिकरा के पास कुछ व्यक्ति स्टाईगर गोटी से जुआ खिला रहे हैं।

जुटमिल पुलिस एवं साइबर सेल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर मौके पर 4 जुआरियों – (1) हरि चौहान पिता स्व. दीनबंधु चौहान उम्र 34 वर्ष साकिन कयाघाट हनुमान मंदिर के पास वार्ड नंबर 29 थाना जूटमिल, (2) अनुज बरेठ पिता बुदेश्वर बरेठ उम्र 23 वर्ष साकिन जेलपारा गुरूघासीदास बाबा चौक के पास थाना जुटमिल, (3) नितेश चौहान पिता नवीन चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन हीरानगर मिटठुमुड़ा वार्ड नंबर 35 थाना जुटमिल, (4) महावीर चौहान पिता स्व. प्रवीण कुमार चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन हीरा नगर दुर्गा चौक थाना जुटमिल जिला रायगढ़ को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 03 नग स्टाईगर गोटी और नगदी रकम 1360/- रूपये जप्त किया गया है। जुआरियों पर थाना जूटमिल पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। जुआ रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा, आरक्षक विनय तिवारी, आरक्षक सायबर सेल के आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक सुरेश सिदार सम्मिलित थे।