दुपहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी किया गया गिरफ्तार

दुपहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी किया गया गिरफ्तार

February 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अरविन्द यादव साकिन चिरगा घंटाडीह थाना बतौली का थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22/02/24 को प्रार्थी अपने दुपहिया वाहन से बतौली साप्ताहिक बाजार गया हुआ था, जो प्रार्थी बाजार से वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़े स्थान पर नही था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल को चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से ग्राम जरहापारा बनेया सीतापुर निवासी शनिराम मांझी उर्फ़ जकनु उम्र 20 वर्ष को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, युवक आदतन अपराधी किस्म का हैं।

सम्पूर्ण मामले में थाना बतौली से प्रधान आरक्षक सुमन कुजूर, आरक्षक भगलू पैकरा, राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत,जयनाथ, हरिनन्दन राम, रामदेव शामिल रहे।