श्रीराम लला दर्शन योजना : जिले के 163 श्रद्धालु जायेंगे अयोध्या, लॉटरी पद्धति से किया गया चयन, 5 मार्च को विशेष ट्रेन से होंगे रवाना.
February 28, 2024सभी चयनित श्रद्धालुओं को आज सूचना कर मेडिकल जांच के दिए गए है निर्देश.
समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार : राज्य शासन के निर्देश पर श्रीराम लला दर्शन योजना के क्रियान्वयन में कार्यवाही जिले में प्रारंभ कर दी गई है। योजना के लक्ष्य के अनुरूप पहले चरण में 163 श्रद्धालुओं का चयन लॉटरी पद्धति से किया गया। सभी श्रद्धालु विशेष ट्रेन से रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, समिति सदस्य अधिवक्ता रेवाराम साहू सहित सभी जनपद सीईओ, नगरी निकाय सीएमओ, उप संचालक समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि सभी जनपदों से 75-75 आवेदन मंगाये गये थे। जिसमें 375 के विरूद्ध 122 लोगों का चयन ग्रामीण क्षेत्रों से किया गया है। इसके अतिरिक्त 10% प्रतिशत लोगों को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है, साथ ही 7 नगरीय निकायों से 20-20 आवेदन मंगाये गये थे, जिसमें से 140 के विरूद्ध 41 लोगों का चयन कर नगरीय निकाय क्षेत्रों से किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें भी नियमानुसार 10% प्रतिशत लोगों को प्रतिक्षा सूची में रखी गई है। शासन से 163 का लक्ष्य प्राप्त था, जिसमें से 75% प्रतिशत ग्रामीणों को एवं 25% प्रतिशत नगरीय निकाय के लोगों को शामिल करना था। सभी चयनित श्रद्धालुओं को आज सूचना कर मेडिकल जांच के निर्देश दिए गए है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।