सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने 80 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी लेकर गुजर बसर किया गया चेक, किसी भी अनैतिक गतिविधियों में सम्मिलित होना पाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की दी गई चेतावनी.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : अभियान के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवास करने वाले निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सम्बंधित थानों में हाजरी करवाकर गुजर बसर चेक करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही कई निगरानी एवं गुंडों बदमाशों के मृत होने/उम्रदराज होने एवं कई वर्षो से आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन बिताने वाले निगरानी गुंडा बदमाशों की अधतन सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए थे।

इसी क्रम में समस्त थाना/चौकी पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत 23 निगरानी बदमाश एवं 57 गुंडा बदमाशों की हाजरी करवाकर गुजर बसर चेक किया गया। निगरानी एवं गुंडा बदमाशों के अद्यतन फोटोग्राफ एवं फिंगरप्रिंट लिए गए, पुलिस टीम द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को अपने-अपने निवास पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर चेक किये जाने पर अपने निवास में उपस्थिति होना पाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को थाना क्षेत्र से बाहर जाने से पूर्व सम्बंधित थाने में सूचना देते हुए ठहरने वाले निवास स्थान का पूर्ण पता देने की समझाईस दी गई। पुलिस टीम द्वारा मृत, वृद्ध एवं कई वर्षो से आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने वाले निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की अधतन सूची दर्ज की जा रही हैं।

अभियान के अंतर्गत जिले के कुल 80 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी करवाई गई, निगरानी गुंडा बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गईकिसी भी आपराधिक गतिविधि मे शामिल होना पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई। सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों का चेकिंग अभियान सम्पूर्ण जिले मे चलाकर आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!