रायपुर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
December 21, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिटी बस संचालन के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर यथाशीघ्र चालू करने निर्देशित किया। उन्होंने जिले में धान खरीदी व्यवस्था की जानकारी ली। 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर एन आर साहू, बी.सी साहू, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) एवम विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।