रतनपुर मेला में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले बदमाश को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.
February 29, 2024आरोपी से एक धारदार चाकू किया गया जप्त.
गिरफ्तार आरोपी – ईश्वर दास मानिकपुरी पिता सुरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष, साकिन महामायापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के विरूद्ध थाना रतनपुर जिला बिलासपुर द्वारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 27 फरवरी 2024 को रतनपुर में चल रहे मेला में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मेला में आने जाने व मेला घुमने वालों को धारदार चाकू दिखाकर व लहराकर डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देशन में रतनपुर पुलिस टीम के मेला स्थल पहूंचने पर मेला ग्राउण्ड रतनपुर में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लहराते लोगों को डराते हुये मिला।
जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धारदार चाकू के साथ पकड़कर धारदार चाकू को जप्त कर, उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम ईश्वर दास मानिकपुरी निवासी महामायापारा रतनपुर का होना बताया। उक्त व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ थाना लाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव आरक्षक आशीष राठौर, आरक्षक राकेश आनन्द, आरक्षक अर्जून जाँगड़े की विशेष भूमिका रही है।