गोदाम परिसर में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को साइबर सेल और जूटमिल पुलिस ने रेड कर पकड़ा…..जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !
March 2, 2024जुआ फड से 32,450/- रूपये और जुआरियों की अल्टो कार और दो मोटर सायकल जप्त, थाना जूटमिल द्वारा की गई जुआ एक्ट की कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ सट्टा पर साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा मुखबिर लगाकर निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में कल 1 मार्च 2024 को गश्त के दौरान मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में साइबर सेल और जूटमिल पुलिस द्वारा गढ़उमरिया केआईटी कॉलेज के सामने गोदाम परिसर में लाइट की रोशनी में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड कार्यवाही किया गया।
कुछ जुआरी पुलिस की घेराबंदी को देख भाग गये, मौके पर पुलिस पार्टी ने तीन जुआरी- (1) रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 32 वर्ष साकिन मिटठुमुडा कालिंदी कुंज थाना जूटमिल रायगढ, (2) प्रकाश बेरिवाल पिता सुरेश बेरिवाल उम्र 36 वर्ष गांधीगंज थाना कोतवाली रायगढ़, (3) प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्रा उम्र 22 वर्ष गोपालपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को पकड़ा, जिनके पास और फड़ से 32,450/- रूपये तथा जुआ फड़ के पास जुआरियों की खड़ी दो मोटरसाइकिल और एक अल्टो कार की जप्ती की गई है। जुआरियों पर थाना जूटमिल में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। जुआ रेड कार्यवाही में टीआई जूटमिल मोहन भारद्वाज, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, आरक्षक बंशीलाल रात्रे तथा साइबर सेल के आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, आरक्षक प्रताप बेहरा, आरक्षक सुरेश सिदार शामिल थे ।