सरगुजा पुलिस द्वारा यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही : कुल 213 प्रकरण दर्ज कर 1,03,300/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.

सरगुजा पुलिस द्वारा यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही : कुल 213 प्रकरण दर्ज कर 1,03,300/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.

March 2, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : अभियान के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बीते देर शाम 02 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सम्पूर्ण शहर को 02 सेक्टरों में विभाजित कर कुल 10 पॉइंट में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी। पुलिस टीम चौपाटी, पंजाब गार्डन, साईं मंदिर तिराहा, बंगाली चौक, गाँधी चौक, बिलासपुर चौक, भारत माता चौक, सदभावना चौक, देव होटल तिराहा, बस स्टैंड चौक पर पुलिस टीम शाम 6:30 बजे तैनात की गई थी, देर रात तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान तीन सवारी वाहन चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन एवं मोबाइल फ़ोन पर बात कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 213 प्रकरण दर्ज कर 1,03,300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के पश्चात शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च कर असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई। असामाजिक तत्वों को अनैतिक गतिविधियों में शामिल होना पाये जाने पर सख़्ती के साथ वैधानिक कार्यवाही किये जाने हिदायत दी गई। कार्यवाही के दौरान 100 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अभियान में सम्मिलित रहे।