एसपी के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई : जुआ रेड में चार जुआरियों से 2.46 लाख जप्त, जुआरियों पर जुआ एक्ट के साथ की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर जिले के नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर अवैध शराब और जुए पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दोपहर मुखबीर से मिली सूचना पर सीएसपी श्री आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नवागांव में जुआ रेड कार्यवाही की गई। मौके पर 04 व्यक्ति जुआ खेलते मिले, पुलिस की घेराबंदी देख एक व्यक्ति हीरो होंडा एक्टिवा से भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा।

पकड़े गए चार जुआरियों – (1) जगनेश्वर साव पिता भारत लाल साव उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्रमांक 6 चंद्रपुर जिला सक्ती, (2) प्रकाश अग्रवाल पिता राजाराम अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी गांधीगंज रायगढ़, (3) प्रदीप जायसवाल पिता स्वर्गीय जगदीश जायसवाल 60 साल पुरानी हटरी थाना कोतवाली, (4) दयाराम अग्रवाल पिता रामकुमार अग्रवाल उम्र 65 साल दरोगा पर सिविल लाइन रायगढ़ के फड़ और पास से नगद 2,46,600/- रूपये (दो लाख छियालीस हज़ार छः सौ रूपये) और एक एक्टिवा स्कूटी की जप्ती की गई है। जुआरियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में जुआ एक्ट की कार्यवाही के साथ पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्यवाही किया गया है। जुआ रेड कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष, आरक्षक चूड़ामणि गुप्ता, आरक्षक नन्द कुमार पैकरा तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक प्रताप बेहरा, आरक्षक विकास प्रधान शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!