जन चौपाल : पूर्व माध्यमिक शाला महमंद के विद्यार्थियों को साइबर अपराध और महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध के प्रति किया गया जागरूक !
March 6, 2024समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा लागातार जन चौपाल लगाकर जनता को यातायात नियमों के पालन करने, साइबर, ठगी, महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध एवं नये कानून के बारे में जागरूक करने निर्देशित किया गया है।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी श्रीमती पूजा कुमार (IPS) के दिशा निर्देश में दिनांक 05 मार्च 2024 को तोरवा पुलिस द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला महमंद के विद्यार्थियों से रूबरू होकर विभिन्न किस्म के साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध की जानकारी दी जाकर यातायात के नियमों का पालन करने और उन्हें अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की समझाईश दी गई।