जशपुर जिले में 2862 पदों हेतु 28 दिसम्बर को रोजगार मेला का होगा आयोजन, इच्छुक उम्मीदवार मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर ले सकेंगे भाग

जशपुर जिले में 2862 पदों हेतु 28 दिसम्बर को रोजगार मेला का होगा आयोजन, इच्छुक उम्मीदवार मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर ले सकेंगे भाग

December 22, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से वरिष्ठ कम्युनिटी हॉल में किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 18 कंपनियों से कुल 2862 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिस हेतु 28 दिसम्बर को रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पेटीएम कंपनी से 90, रिलायंस जिओ मार्ट से 75, शाही इम्पोर्ट बैंगलोर से 250, यंग ब्रांड अपॉरेल प्राइवेट लिमिटेड कांचीपुरम तमिलनाडु से 1000, एल्गो सायरस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर से 50, लॉजिक्सहंट भिलाई से 12, ए.आईजी. हैदराबाद से 50, एमआर.एफ गुजरात से 200, एस.आई.एस. लिमिटेड से 300, जी. 04 एस सिक्योरिटी से 150, नेकाफ कंपनी कोरबा से 100, शांति जी.डी इस्पात एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड से 220, आनंद बुक इन्टरनेशनल रायपुर से 70, जिंदल एजूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी रायगढ़ से 70, फ्यूचर सेप सोशल एजूकेशन सोसायटी रायपुर से 80, एस.बी.आई. लाईफ जशपुर से 20 एवं फ्यूजन माइक्रो लिमिटेड रायपुर से 25 पद के लिए कैम्प आयोजित की जाएगी। उक्त पदों पर योग्यता अनुसार वेतन मान 7000 से 15000 तक रखी गई हैं। रोजगार अधिकारी ने जिले के इच्छुक उम्मीदवारों को अपर समस्त मूल दस्तावेज के साथ रोजगार मेला में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में संपर्क कर सकते है।