बाईक पर तीन सवारी हो या गाड़ी चलाते समय कर रहे है मोबाईल का उपयोग तो ध्यान रखें इस जिले में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही……लगाया जा रहा जुर्माना……एक दिन में इतनों पर हुई कार्यवाही…..
March 7, 2024वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले 56 वाहन चालकों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाही, कुल 16800/- समन शुल्क किया गया वसूल
तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 11 प्रकरण दर्ज कर 5500/- समन शुल्क किया गया वसूल
यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 87 वाहन चालकों के विरुद्ध 49950/- रुपये की कि गई चालानी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में बीते दिन यातायात पुलिस टीम द्वारा मोबाइल पर बात कर वाहन चलाने वाले एवं तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस द्वारा अभियान के तहत वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले कुल 56 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर कुल 16800/- समन शुल्क वसूल किया गया, तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 11 प्रकरण दर्ज कर 5500/- समन शुल्क वसूल किया गया हैं, अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 87 वाहन चालकों पर 49950/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लगातार कार्यवाही की जायगी, सरगुजा पुलिस ने आमनागरिकों से अपील की हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें।