मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन, 150 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर की मनोवैज्ञानिक परामर्श समिति द्वारा दिनांक 5 एवं 6 मार्च को दो दिवसीय मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के प्रथम दिन प्राचार्य डॉ  किरण गजपाल द्वारा दिए गए उद्बोधन में मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा छात्राओं को आधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया । मनोवैज्ञानिक विभाग अध्यक्ष एवं आई क्यू ए सी डॉ उषा किरण अग्रवाल ने छात्राओं को बताया कि किस तरह वर्तमान समय में मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग हमारे लिए अत्यंत आवश्यक एवं उपयोगी है तथा हम इसे इससे लाभान्वित होकर अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकते हैं तथा अपनी जीवन शैली उत्कृष्ट बना सकते हैं ।

समिति की संयोजक डॉ मिनी अलेक्स द्वारा छात्राओं को शिविर के उद्देश्य से अवगत कराते हुए बताया गया कि शिविर में तनाव प्रबंधन परीक्षण ,संवेगिक बुद्धि परीक्षण तथा चिंता स्तर परीक्षण द्वारा छात्राओं को उससे संबंधित समस्याओं से परिचित कराया गया एवं  प्रबंधन के विषय में अवगत कराया गया।

मनोवैज्ञानिक परीक्षण से एकत्र किए गए डेटा विश्लेषण द्वारा व्यक्तिगत तौर पर शक्तियों एवं कमजोरी की पूरी जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई तथा आवश्यकता अनुसार उचित परामर्श एवं निदान प्रदान किया गया । शिविर में मनोवैज्ञानिक पर विभाग से डाक्टर ऋचा शर्मा एवं डॉ गौतमी भतपहरी तथा परामर्श  समिति सदस्य डॉक्टर उमा गुप्ता तथा विनीता साहू सहित 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया तथा शिविर से लाभान्वित हुए ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!