पावर प्लांट में कबाड़ चोरी करते पांच आरोपी गिरफ्तार….. आरोपियों से 6 क्विंटल लोहे की पाइप, जनरेटर मशीन, कटर और इलेक्ट्रॉनिक ताल मशीन की जप्ती….

Advertisements
Advertisements

समदर्शी नन्यूज़, रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब, जुआ सट्टा और अवैध कबाड़ पर कार्यवाही जारी है । इसी कड़ी में भूपदेवपुर पुलिस द्वारा कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करते पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है ।

थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी डूमरपाली स्थित वीजा पावर प्लांट में लोहे की पाइप की चोरी करने घुसे 5 आरोपियों को कंपनी के गार्डों ने पकड़ा और भूपदेवपुर पुलिस को सूचना दी । सूचना पर  टीआई रामकिंकर यादव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के कब्जे से 22 नग लोहे की पाइप वजन 6 क्विंटल कीमती 25,000 रुपए तथा कबाड़ चोरी में प्रयुक्त एक जनरेटर मशीन, एक कट्टर और एक इलेक्ट्रानिक तौल मशीन की जप्त किया गया है ।

कबाड़ चोरी को लेकर BHEL कंपनी के गार्ड शंकर लाल उरांव के रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अपराध दर्ज कर पकड़े गये आरोपी – (1) भरत लाल यादव पिता रामलाल यादव उम्र 37 साल (2) गुण सागर रतिया पिता गौरी सिंह राठिया उम्र 26 साल (3) अमृत लाल यादव पिता धनुर्जय यादव उम्र 45 साल तीनों निवासी ग्राम देवरी थाना भूदेवपुर जिला रायगढ़ (4) विशाल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध सिंह उम्र 23 साल (5) सूरज कुमार सिंह पिता विजय सिंह 20 साल दोनों  निवासी ग्राम अभिरामपुर थाना सोनो जिला जमुई (बिहार) हाल मुकाम बाजीनपाली थाना जूटमिल रायगढ़ व चारभांठा एनएच रोड भूपदेवपुर जिला रायगढ़  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।  पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा थाना प्रभारी भूपदेवपुर को मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में जांच कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!