पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश, घटना में शामिल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, चोरी हुए दान पेटी,  हनुमानजी का मुकुट, डीवीआर, वाई-फाई राउटर किया गया जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेंद्र निषाद निवासी महमंद थाना तोरवा जिला बिलासपुर के द्वारा दिनांक 03.03.24 को अज्ञात आरोपी द्वारा सुकवा तालाब महमंद के पास बने श्री पंचमुखी हनुमंत धाम मंदिर से मंदिर के अंदर रखे दान पेटी, हनुमान जी का चांदी का मुकुट डीवीआर एम्प्लीफायर चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 82 / 2024 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया ।

इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह(भापुसे),  अति0 पुलिस अधीक्षक शहर,श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार(भापुसे) को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार पता तलाश की जा रही थी, पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर आरोपी संदेही अनीश मसीह पिता स्वर्गीय अशोक मसीह उम्र 38 साल निवासी नहर पारा काली मंदिर के पास देवरी खुर्द थाना तोरवा  जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकडकर पूछताछ किया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से दान पेटी, दान की रकम 1003रु,  हनुमान जी का कि चाँदी की मुकुट, डीवीआर ,वाई-फाई रूटर, घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!