नाबालिग के साथ मिलकर किराने दुकान में की समान की चोरी, पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को किया गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद कर किया जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निखिल त्रिवेदी उर्फ दिनेश त्रिवेदी पिता चंद्र प्रकाश त्रिवेदी उम्र 38 वर्ष निवासी अज्ञेय नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर द्वारा दिनांक 04.03.24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.03.24 के रात्रि 10.30 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था सुबह दिनांक 04.03.24 के 08.30 बजे दुकान खोला तो देखा की दुकान के पीछे रेल्वे कालोनी तरफ से किसी अज्ञात चोर द्वारा दिवाल का ईंट निकाल कर घुस कर दुकान में रखे सामान एवं फ्रिज में रखे सामान कोलड्रींक, फुटी, लिची, चाकलेट, पान मसाला, रजनीगंधा, सिगरेट, जनरल सामान साबुन, किण्डर जॉय, ब्रश, कोलगेट एवं अन्य सामान जुमला कीमती 30000रू हजार को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिले में इस तरह की अन्य घटनायें होने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश गुप्ता (भा.पु. से ) के द्वारा तत्काल तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठीत कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं चोरी के पूर्व के आरोपियों एवं संदेहियों से पुछताछ किया गया जिसमें आदतन आरोपी – महेश वर्मा पिता कोमल वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जर्वे हरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छ. ग. एवं एक विधि से संघर्षरत बालक से बारीकी से पुछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किये है एवं चोरी के मशरूका को चाकलेट, पान मसाला, रजनीगंधा, सिगरेट, जनरल सामान साबुन, किण्डर जॉय, ब्रश, कोलगेट एवं नगदी 1290 रू को आरोपी के कब्जे से चोरी गये माल मशरूका को बरामद कर जप्त कर विधिवत अभिरक्षा में लिया गया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल अग्रवाल, सउनि मोतीलाल, आर. संदीप, मुरली, प्रफुल लाल एवं विरेन्द्र आर्मो का योगदान रहा।

समाज के लिए सबक़

सभी अपने घरों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर CCTV कैमरे लगाना सुनिश्चित करें जिससे ऐसे आपराधिक कृत्यों को रोकने में पुलिस की मदद हो सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!