पुलिस को मिली मोटर सायकल चोरी के मामले में सफलता : एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, पेश किया गया न्यायालय में !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अनिल कुमार तिवारी पिता नरेन्द्र कुमार तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी शिवनेरी गली कौशलेन्द्र राव लॉ कालेज के पास थाना तारबाहर जिला बिलासपुर का दिनांक 04 मार्च 24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्ष 2012 माडल का मोटर सयकल यामहा क्रमांक CG 10 N 1287 को दिनांक 02 मार्च 2024 को रात्रि 11:00 बजे अपने घर के बाहर खड़ा करके अपने परिवार के साथ रात्रि में विश्राम करने चला गया था। अगले दिन सुबह 07:00 बजे सोकर उठा तो मेरा गाड़ी वहाँ नहीं था, आसपास पता तलाश किया पता नही चला, किसी अज्ञात चोर ने मोटर सायकल यामहा कीमत 15,000/- रूपये को चोरी करके ले गया हैं, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया गया।

जिले में इस तरह की अन्य घटनायें होने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश गुप्ता (भा.पु.से) के द्वारा तत्काल तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फूटेज में आरोपी से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया। मुखबीर से सूचना मिली कि गाँधी चौक के पास दो व्यक्ति काले कलर की यामहा मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है।

इस सूचना पर बताये हुए स्थान पर पहुचकर दबिश दिया गया, पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भाग गया मौके पर उदय सिंह मरावी मिला। यामहा मोटर सायकल का कागजात पेश करने को कहा गया, जो कोई कागजात नहीं होना लिख कर दिया, जिसे संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु मय मोटर सायकल के थाना लाया गया। धीरज सिंह के द्वारा मोटर सायकल को घटना स्थल से विधि से संघर्षरत बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल यामहा क्रमांक CG 10 N 1287 मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैI

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल अग्रवा, प्रधान आरक्षक अशोक नामदेव, आरक्षक प्रफुल लाल, आरक्षक विरेन्द्र निषाद का विशेष योगदान रहा है

अपराध से समाज के लिए सबक़/अपराधों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

ऐसे कोई भी व्यक्ति किसी मोटरसाइकिल या किसी अन्य वस्तु को बेचने के लिए आता है तो उस मोटरसाइकिल या किसी भी वस्तु के सारे दस्तावेज़ की जाँच करने के बाद ही ख़रीदें। इस प्रकार के किसी संदेहास्पद व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने का कष्ट करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!