घर में प्रवेश कर लोहे का छड़, लोहे का पाईप आदि की चोरी करने वाले पाँच आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक रिमांड पर !

घर में प्रवेश कर लोहे का छड़, लोहे का पाईप आदि की चोरी करने वाले पाँच आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक रिमांड पर !

March 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी समर्पण मिंज उम्र 46 साल निवासी ग्राम खुटेरा थाना कांसाबेल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 27 फरवरी 2024 की रात को खुटेरा ग्राम में स्थित उसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर घर में टुकड़ों में रखे छड़ करीब 40-50 किलो तथा 3 नग लोहे का पाइप को चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत लगभग 5000/-रूपये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, प्रार्थी के गवाहों के कथन एवं घटना स्थल से टूटा हुआ ताला एवं टानस पत्ती जप्त किया गया हैं। प्रकरण में विवेचना के दौरान ग्राम खुटेरा के संदेही जीवन बचन तिर्की, आशु टोप्पो, बिसेन तिर्की, मंजित लकडा, रोविन तिर्की सभी निवासी ग्राम खुटेरा को तलब कर पूछताछ करने पर प्रार्थी समर्पण मिंज के घर से लोहे का पाईप एवं छड़ को चोरी करना स्वीकार करते हुए आरोपी जीवन बचन के द्वारा बिसेन तिर्की एवं रॉबिन तिर्की तीनों मिलकर 02 नग लोहे का पाईप करीब 1400/- रुपया को उठाकर चोरी कर ले जाना बताया तथा आरोपी आशु टोप्पो के द्वारा मंजीत के साथ मिलकर एक नग लोहे का पाईप एवं 07 नग छड़ कुल कीमत करीब 3600/- रुपये को आशु टोप्पो के घर लाकर रखना बताया गया है।

प्रकरण में आरोपियों से कुल 03 नग लोहे का पाईप एवं 50 किलो छड़ जुमला कीमत करीब 5000 /- रुपये को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपीगण 1. जीवन बचन तिर्की उम्र 33 वर्ष, 2. आशु टोप्पो उम्र 22 वर्ष, 3. बिसेन तिर्की उम्र 25 वर्ष, 4. मंजित लाडा उम्र 20 वर्ष, 5. सबिन तिर्की उम्र 27 वर्ष सभी निवासी खुटेरा थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.) के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से उन्हें दिनांक 06 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, हायक निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक 479 मनधनी पैंकरा, आरक्षक 207 अर्जुन बड़ा, आरक्षक 607 बिनोद तिर्की, आरक्षक 114 शिवचंद भगत, सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा है।