स्वामित्व योजना : जशपुर जिले में आबादी भूमि का सीमांकन, चूना मार्किंग व ड्रोन सर्वे हेतु राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कोटवारों की लगाई गई है ड्यूटी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : स्वामित्व योजना अंतर्गत् जिले में आबादी भूमि का सीमांकन, चूना मार्किंग व ड्रोन सर्वे का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी द्वारा राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कोटवारों  की ड्यूटी लगाई गई है एवं सर्वे हेतु 08 से 11 मार्च तक तिथि निर्धारित कर 19 ग्राम को चिन्हांकन किया गया है। चिन्हांकित ग्रामों में घटमुण्डा, जामचुवां, खुटगांव, पगुरा, गिनाबहार, खजूरबहार, टुकुपानी, कलिबा, हर्राडांड़, टांगरबहरी, गोरिया, हेठकापा, उपरकापा, नोनपानी, डोडापानी, तामासिंघा, लोढ़ाअम्बा, चूल्हापानी और छुरीटोली शामिल हैं।

कुनकुरी एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक, पटवारियों और कोटवारों को सर्वे तिथि के 01 दिवस पूर्व सर्वे की तैयारी पूर्ण करते हुए निर्धारित तिथि पर ड्रोन सर्वे पूर्ण कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में कुनकुरी तहसीलदार ने ड्रोन टीम एवं पटवारियों के साथ ड्रोन फ्लाई की कार्यवाही का अवलोकन किया। सभी पटवारियों को दिए गए टारगेट का सर्वे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया और अपूर्ण वाले शेष में ड्रोन सर्वे हेतु कार्ययोजना बनाई गई है। पटवारियों के द्वारा प्रचलित आबादी भूमि का चूना मार्किंग की कार्यवाही हेतु तहसील कुनकुरी अंतर्गत ड्यूटी लगाई गई है। एक दिन में 5 से 10 ग्रामों का ड्रोन सर्वे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 4 ग्राम का सर्वे अभी तक पूर्ण कर लिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!