जशपुर : शासकीय उद्यान रोपणी संजय निकुंज गम्हरिया में तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : शासकीय उद्यान रोपणी संजय निकुंज गम्हरिया जशपुर में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के घटक मानव संसाधन विकास अंतर्गत माली प्रशिक्षण के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 युवकों को माली प्रशिक्षण दिया गया। जो  रोजगार प्राप्त करने में  सहायक होगी। माली प्रशिक्षण अवधि 200 घंटे की है। प्रशिक्षणार्थी को उद्यान रोपणी में प्रशिक्षण हेतु टूलकिट,साहित्य सहित सभी सुविधाएं दी गई है। वनस्पति पौध प्रवर्धन एवं बीज ,कलम से पौधा तैयार करना, फल, सब्जी, मसाला, फूल की खेती का रोपण व रखरखाव तथा गॉर्डनिंग कार्य का तकनीकी एवं प्रायौगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निम्न स्तर एवं देशी किस्म के फल देने वाले वृक्षों को टॉप वर्किंग, ग्राफिं्टग व बडिंग के माध्यम से उन्नतशील फल-फूल प्राप्त होंगे। क्षेत्र के कृषकों के खेत पर देशी , निम्न स्तर फलदार पौधों के पौध प्रवर्धन कर उन्नतशील फल-फूल पौधा बनाने हेतु उचित पारिश्रमिक प्राप्त कर आय में वृध्दि होगी।

प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित मालियों को स्वरोजगार व रोजगार करने में सक्षम होंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ जीवन स्तर भी उन्नत होगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!