जशपुर : उल्लास कार्यक्रम का हुआ आयोजन, साक्षरता के बुनियादी घटकों की दी गई जानकारी
March 7, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी, डाईट प्राचार्य श्रीमती संगीता भोई, सहायक संचालक देवकान्त द्विवेदी, विकास खण्ड परियोजना अधिकारी जशपुर सह जिला नोडल अधिकारी श्री तिलक सिदार एवं जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर्स तथा समस्त विकास खण्ड के स्त्रोत व्यक्ति एवं कुशल प्ररिक्षक की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ किया गया।
सहायक संचालक द्विवेदी के द्वारा उल्लास के सम्बन्ध में परिचय दिया गया। प्राचार्य डाइट के द्वारा पाँच महत्वपूर्ण घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल डिजिटल, वित्तीय, कानूनी, नतदान, पर्यावरण, ,व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, सतत शिक्षा पर बिन्दुवार उल्लास के महत्व को बताया गया। मुख्य अतिथि ने सभी विकास खण्ड के प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे एवं लगन के साथ काम करने के लिए निर्देश दिए । श्री सिदार विकास खण्ड परियोजना अधिकारी जशपुर सह जिला नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।