अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही : पाँच शराब कोचियों को अलग-अलग कार्रवाई में किया गया गिरफ्तार, रतनपुर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निदेर्शित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रशिक्षु आई.पी.एस. अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।

दिनाँक 07 मार्च 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना रतनपुर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रतनपुर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 1-ग्राम जाली की रहने वाली संतोषी नेताम के घर के बाड़ी से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1050/- रूपये, 2-ग्राम रानीगाँव निवासी रोशन डगर्जी के कब्जे से 44 नग देशी प्लेन शराब कुल 7.920 लीटर कीमत 3520/- रूपये, 3-ग्राम कडरी के अर्जून खैरवार के घर बाड़ी से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1200/- रूपये, 4-ग्राम बेलपारा बेलतरा निवासी संतोष नेताम के घर के आँगन से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1500/- रूपये, 5. छोटू ढाबा अंधियारीपारा के संचालक राजेन्द्र कश्यप के ढाबा से 50 नग देशी प्लेन शराब कुल 09 लीटर 4000/- रूपये को उक्त व्यक्तियों से बरामद कर उक्त शराब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, हायक निरीक्षक शिव चन्द्रा, हायक निरीक्षक ढोलाराम मरकाम, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, हिला आरक्षक स्वाती बंजारे, आरक्षक नंदकुमार यादव, आरक्षक महेन्द्र नेताम, आरक्षक प्रफुल्ल यादव, आरक्षक घनश्याम राठौर, आरक्षक अजय सोनी, आरक्षक कीर्ति पैंकरा का विशेष योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!