युवकों को डॉयल 112 स्टॉफ के सामने विवाद करना पड़ा महंगा, युवकों के कृत्य पर घरघोड़ा पुलिस ने की तीनों पर प्रतिबंधक कार्यवाही….!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : आज दिनांक 10 मार्च 2024 के सुबह डॉयल 112 के अंतर्गत चलने वाली घरघोड़ा राइनो-1 को ग्राम साल्हेपाली, घरघोड़ा में झगड़ा विवाद के इंवेट पर मौके के लिए रवाना किया गया था। मौके पर पहुंचे डॉयल 112 स्टॉफ को कॉलर चैतराम राठिया पिता कार्तिक राम राठिया उम्र 39 साल साकिन साल्हेपाली, थाना घरघोड़ा ने बताया कि बीते रात गांव में महाशिवरात्रि मेला देखने गया था, जहां से सुबह करीबन 5.30 बजे घर आया। उसी समय सीताराम बिंझवार और उसके दो साथी फिर से साथ मेला जाने की जिद कर रहे थे। इसी बात को लेकर झगडा-विवाद हुआ।

तब चैतराम ने डायल 112 को फोन कर पुलिस सहायता के लिए बुलाया। डॉयल में कार्यरत पुलिसकर्मी व ईआरवी वाहन के चालक द्वारा तीनों लड़कों को झगड़ा विवाद करने से मना कर रहे थे, जिससे नाराज होकर तीनों लड़के चैतराम राठिया के साथ डॉयल 112 स्टाफ के उपस्थिति में अभद्रता, लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गये। डॉयल 112 स्टॉफ द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा को सूचना दी गई। थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को थाने तलब किया गया और अनावेदक सीताराम बिंझवार पिता रामसिंह उम्र 25 साल, अमन कुमार बिंझवार पिता पवन सिंह उम्र 21 साल एवं तीजराम बिंझवार पिता लच्छीराम बिंझवार उम्र 21 साल तीनों निवासी गितारी, थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.) के कृत्य पर धारा 151/107, 116(3) जा.फौ. के अंतर्गत कार्रवाई कर तहसील न्यायालय घरघोड़ा में पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!