सरगुजा पुलिस द्वारा समस्त थानों में लंबित समंस, जमानती वारंट, गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तमिली हेतु चलाया गया अभियान : एक दिन के अंदर की गई कुल 224 समंस, 119 जमानती वारंट, 2 गिरफ़्तारी वारंट, 04 स्थाई वारंट की तमिली.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित समस्त थाना/चौकी में लंबित समंस, जमानतीय वारंट, गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तमिली हेतु कल दिनांक को अभियान चलाकर अधिक से अधिक समंस एवं वारंटों की तमिली की गई हैं।

अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली द्वारा 04 स्थाई वारंट, 05 जमानतीय वारंट, 14 समंस, तमिल किया गया, थाना गांधीनगर द्वारा 24 जमानतीय वारंट एवं 26 समंस तमिल किया गया, थाना मणीपुर द्वारा 03 जमानतीय वारंट, 36 समंस, थाना लखनपुर द्वारा 02 गिरफ़्तारी वारंट 19 जमानतीय वारंट, 24 समंस, थाना लुन्ड्रा द्वारा 04 जमानतीय वारंट एवं 08 समंस, थाना उदयपुर द्वारा 08 जमानतीय वारंट एवं 23 समंस, थाना धौरपुर द्वारा 03 जमानतीय वारंट एवं 02 समंस,थाना बतौली द्वारा 17 जमानतीय वारंट, 28 समंस, थाना सीतापुर द्वारा 20 जमानतीय वारंट एवं 30 समंस, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 06 जमानतीय वारंट एवं 09 समंस, थाना अजाक द्वारा 02 जमानतीय वारंट एवं 01 समंस, चौकी रघुनाथपुर द्वारा 06 जमानतीय वारंट एवं 14 समंस, चौकी कुन्नी द्वारा 05 समंस, चौकी केदमा द्वारा 03 समंस, चौकी केरजू द्वारा 02 जमानतीय वारंट एवं 01 समंस तामिल किया गया है।

अभियान के अंतर्गत कुल 224 समंस, 119 जमानतीय वारंट, 02 गिरफ़्तारी वारंट एवं 04 स्थाई वारंट तमिल किया गया हैं। सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहने की जानकारी दी गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!