पायल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी गए आभूषण हुए जप्त !

पायल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी गए आभूषण हुए जप्त !

March 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : ग्राम कैलाशपुर रामानुजनगर निवासी बेचूराम साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 7 मार्च को गांव में शादी था, जहां पूरे परिवार सहित गया था। वापस घर आया तो देखा कि आलमारी खुला था, जिसमें रखा पायल, बिझियां व नगदी रकम वहां नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

थाना रामानुजनगर पुलिस चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर निलेश देवांगन उर्फ नान दाउ पिता धीरेन्द्र देवांगन उम्र 19 वर्ष ग्राम कैलाशपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बेचूराम के यहां चोरी करना स्वीकार कर बताया कि नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च कर दिया है। आरोपी के निशानदेही पर एक जोड़ी बिछिया, 1 जोड़ी पायल कीमत 6300/- रूपये को जप्त कर आरोपी निलेश देवांगन को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक विनोद दास, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह व आरक्षक रूपदेव सिंह सक्रिय रहे।