कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक : लंबित प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक  ली। बैठक में उन्होंने समय सीमा के भीतर लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी ली तथा समय सीमा के भीतर लंबित प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हाउस बगिया से विभिन्न मांग, समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, पीएम जनमन योजना सहित फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए किए जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होने पीएम आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन, जनधन खाता, केसीसी, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य कार्यों में निरंतर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित निर्माण विभाग को भवन निर्माण हेतु आर्किटेक्ट द्वारा डिजायन कराकर ही कार्य प्रारंभ करने निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ विभाग से एंबुलेंस व्यवस्था की जानकारी ली तथा एंबुलेंस में ड्राइवर व्यवस्था एवं टेक्नीशियन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए समन्वय  बनाकर सभी जरूरी तैयारीयां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दायित्वों को निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के जो नए अधिकारी हैं उनका ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, श्री प्रदीप कुमार साहू, सर्व एसडीएम एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!