बिलासपुर पुलिस एवं माइनिंग डिपार्टमेंट की संयुक्त कार्यवाही : अवैध रेत माफियाओं पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रेत ट्रांसपोर्ट करने वाली 13 गाडियां जप्त.
March 16, 2024अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करने वाले 13 वाहनों को रेत के साथ मिलने पर थाना लाकर माइनिंग विभाग को किया गया सूचित.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अवैध रेत उत्खनन एवं ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आज चेकिंग के दौरान मौके पर हाइवा और ट्रैक्टर में नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करने वाले सीपत से 03, बेलगहना से 01, सिविल लाईन से 02, सरकण्डा से 01, हिर्री से 03, रतनपुर से 03 कुल 13 वाहनों को रेत के साथ मिलने पर थाना लाकर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत जप्त कर माइनिंग विभाग को सूचित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर इस कार्यवाही में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की महत्त्वपूर्ण एवं सक्रीय भूमिका रही है। बिलासपुर पुलिस की अवैध कृत्यों के विरूद्ध यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।