यात्री का गुमा बैग ऑटो चालक ने किया वापस, एएसपी ट्रैफिक ने ऑटो चालक को भेंट किया “पुष्प गुच्छ”.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : आज कॉलेज के छात्र खगेश्वर पटेल पिता प्यारी लाल पटेल निवासी रायगढ़ रेलवे स्टेशन से नेहरू चौक आए एवं अपना बैग ऑटो में ही भूल गए। युवक द्वारा नेहरू चौक में तैनात यातायात जवान को यथा स्थिति से अवगत कराने के उपरांत यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई श्री डी.डी.सिंह, आर.यासीन द्वारा ऑटो चालक से संपर्क किया गया, एवं ऑटो चालक हुसैन अली द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग यातायात कार्यालय में जमा किया गया। जिसमें छात्र के आवश्यक दस्तावेज, किताबें एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री रही, जिसे पुन प्राप्त कर छात्र ने यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया।

शहर यातायात व्यवस्था हेतु आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री नीरज चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू द्वारा ब्लैक स्पॉट सेंदरी रतनपुर रोड का स्थल निरीक्षण किया गया, इस दौरान दुर्घटना में कमी लाने के प्रयासों व कार्य का आंकलन कर आवश्यक योजना तैयार करने, रोकथाम के उपाय किए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बन्धित अधिकारी से स्थल पर चर्चा व सड़क इंजीनियरिंग उपाय के प्रयास विभाग के समन्वय से किए जाने हेतु प्रयास किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!